उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: फुटपाथ पर सोने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या - वाराणसी में फुटपाथ पर सोने को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर पटिया दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई.

सीओ बृज नन्दन राय.

By

Published : Nov 1, 2019, 10:51 AM IST

वाराणसी:कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेषरगंज इलाके में फुटपाथ पर सोने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन नशे में होने की वजह से युवक भी कुछ बता नहीं पा रहा है.

फुटपाथ पर सोने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या.

दो युवकों में विवाद
दरअसल, फुटपाथ पर सोने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे पर वहां पड़ी पटिया दे मारी, जिससे युवक की बिगड़ गई और उसे अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

सीओ बृज नन्दन राय ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 9 बजे विशेषरगंज स्थित प्रधान डाकघर के बाहर फुटपाथ पर सोने को लेकर दो युवकों का विवाद हुआ. इस विवाद में नशे में धुत दोनों युवक आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे. गुस्से में एक युवक ने दूसरे पर वहां पड़ी पटिया दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details