उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.
जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

By

Published : Sep 25, 2020, 3:04 PM IST

वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना के वाजिदपुर में शुक्रवार सुबह नीम के पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर बड़ागांव थाने की पुलिस पहुंची. वहीं एसपीआरए‚ फील्ड यूनिट व डाग स्क्वॉयड भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

घटना वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर गांव का है. जहां पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला. मृतक के हाथ व पैर बंधे हुए थे. शव की शिनाख्त वाजिदपुर के पूर्व प्रधान प्रेम नारायण के पुत्र बृजेश के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि रात में वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. करीब तीन बजे बृजेश घर के बाहर निकला तो वापस घर नहीं आया.

बता दें कि गांव की ही एक युवती के साथ बृजेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था. चार माह पूर्व बृजेश को युवती के घरवालों ने मारपीट कर रिंग रोड पर बने रेलवे पुल से नीचे फेंक दिया था. मृतक के पिता ने युवती के परिजनों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस युवती और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details