उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नर्स और डीएम के साथ दुर्व्यवहार करना जमाती को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल

यूपी के वाराणसी में एक क्वारंटाइन किए गए जमाती को नर्स और डीएम से दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ गया. डीएम ने जमाती की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आते ही जेल भेज दिया. साथ ही बाकी जमातियों को चेतावनी भी दी कि वे अपनी हरकत से बाज आएं, नहीं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

misbehave with medical staff in varanasi
वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा.

By

Published : Apr 6, 2020, 3:21 PM IST

वाराणसी:दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद देशभर में जमातियों के लगातार सामने आने से कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बीच लगातार जमातियों की तरफ से अस्पताल में नर्स, डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी आ रही हैं.

डीएम ने जमाती को भेजा जेल.

बीएचयू में 2 दिन पहले खाने पीने को लेकर कुछ जमातियों ने हंगामा किया था, जिसके बाद अब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक जमाती नर्स और डॉक्टरों के अलावा जिलाधिकारी से दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद उसे तत्काल जेल भेज दिया गया. साथ ही उसके खिलाफ कैंट थाना क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज हुआ है

29 में से 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अब तक वाराणसी में 29 जमात में शामिल होने वाले लोग सामने आए हैं. इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें से दो पॉजिटिव के जबकि 22 निगेटिव के कन्फर्म हो चुके हैं. 5 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. दो जो पॉजिटिव केस है, उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ को संदिग्ध होने की स्थिति में इसी अस्पताल में बने छोटे-छोटे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जिनमें से एक जमाती लगातार दूसरे वार्ड में जाकर मरीजों को परेशान करने के अलावा अस्पताल में इधर-उधर कहीं भी नमाज पढ़ने बैठ जा रहा था. लगातार इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से मिल रही थी.

डीएम ने बताया कि शिकायत मिलने पर कुछ जूनियर अधिकारी जमाती को समझाने भी गए थे, लेकिन वह नहीं माना. जमाती लगातार दूसरे वार्डों में घुसकर मरीजों के साथ दुर्व्यहार कर रहा था. इस पर उसके खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया और शाम को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसको गिरफ्तारी कर जिला जेल भेज दिया गया. जिला जेल में भी उसे अलग वार्ड में रखा गया है.

'नमामि गंगे' में खर्च हुए करोड़ों, लॉकडाउन से निर्मल हुईं गंगा

जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जो भी जमाती अस्पताल में भर्ती हैं, वह सही से रहे नियमों का पालन करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details