उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर पीपीई किट पहनकर ये शख्स दे रहा कोरोना से बचाव का संदेश - होली

यूपी के वाराणसी में एक व्यक्ति कोविड-19 सुरक्षा नियमों के तहत खुद को सुरक्षित रखने के लिए न सिर्फ पीपीई किट पहनकर गंगा घाटों पर घूमता दिखाई दिया. यह शख्स लोगों के बीच पहुंचकर सुरक्षित होली खेलने का संदेश दे रहा है.

होली पर पीपीई किट पहनकर ये शख्स दे रहा कोरोना से बचाव का संदेश
होली पर पीपीई किट पहनकर ये शख्स दे रहा कोरोना से बचाव का संदेश

By

Published : Mar 29, 2021, 12:38 PM IST

वाराणसी: आज पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस बार की होली हर साल से थोड़ी अलग दिखाई दे रही है, क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच खुद को सुरक्षित रखकर होली मनाने की कोशिश हो रही है. काशी में भी गंगा घाटों पर हर साल होली बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से गंगा घाटों पर धारा 144 की वजह से काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच एक अलग और शानदार संदेश देने वाली तस्वीर भी वाराणसी से सामने आई है. यहां गंगा घाट पर एक व्यक्ति कोविड-19 सुरक्षा नियमों के तहत खुद को सुरक्षित रखने के लिए न सिर्फ पीपीई किट पहनकर गंगा घाटों पर घूमता दिखाई दिया. जागरूकता के लिए उसने गले में सीरिंज और वैक्सीन की शीशियां भी लटका रखी थीं. यह शख्स लोगों के बीच पहुंचकर सुरक्षित होली खेलने का संदेश दे रहा है और मास्क वितरित करके भी सुरक्षित होली खेलने की अपील की.

होली पर पीपीई किट पहनकर ये शख्स दे रहा कोरोना से बचाव का संदेश

सिर से पैर तक खुद को किया कवर
होली के हुड़दंग के बीच इस बार सुरक्षा बेहद जरूरी मानी जा रही है. लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है कि होली पर गुलाल तो लगाएं लेकिन गले न मिलें. इन सबके बीच वाराणसी में साड़ी का कारोबार करने वाले आनंद बनारसी होली के मौके पर एक अलग अंदाज में घाटों पर घूमते नजर आ रहे हैं. सफेद रंग की पीपीई किट के साथ चेहरे पर उसे लेकर खुद को पैर तक कवर करते हुए चेहरे पर फेश शील्ड और मास्क पहने हुए आनंद गंगा घाटों पर हाथों में रंग और गुलाल के पैकेट लेकर टहल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details