वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बुधवार की सुबह भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के मकान का एक हिस्सा गिरने से उसमें रखा बाबा विश्वनाथ का रंगभरी एकादशी का मंच क्षतिग्रस्त हो गया. रंगभरी मंच क्षतिग्रस्त होने से एकादशी के मौके पर बाबा की रजत पालकी की निकलने पर संशय की स्थिति है.
भवनों को खाली कराने और गिराने का काम चल रहा है:
- विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए भवनों को खाली करा कर गिराने का काम चल रहा है.
- पूर्व महंत कुलपति तिवारी के आवास को छोड़कर सभी मकान खाली हो चुके हैं.
- मकान में महंत जी के साथ उनका परिवार भी रहता है.
- महंत के परिवार को भी रंगभरी एकादशी के बाद मकान खाली करना था.
- इसी आवास से बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव होता है.
- इसके लिए यहां बाबा विश्वनाथ का रजत सिंहासन भी है.
- लगभग 350 साल पहले से सिंहासन पर रंगभरी एकादशी को पंच बदन को बिठाकर विश्वनाथ दरबार ले जाया जाता है.
यह है मान्यता:
मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ शिवरात्रि के बाद माता पार्वती का गौना कराके अपने घर लेकर जाते हैं. इस परंपरा को चांदी के सिंहासन पर पूरा किया जाता है. लेकिन आज सुबह लगभग 5:00 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए महंत आवास के पीछे तोड़े जा रहे एक मकान को जेसीबी से गिराए जाने के दौरान महंत आवास का वह हिस्सा भी गिर गया. जहां पर यह पालकी और रजत छत्र रखा था. रंगभरी एकादशी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का मंच भी इसी मलबे में दब गया. इसके बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस बार रंगभरी पर बाबा की प्रतिमा नहीं निकलेगी और कई सालों की परंपरा भी थम जाएगी.