वाराणसी:भेलूपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पटरी पर सो रहे लोगों को बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने कार चालक को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि इको स्पोर्ट कार रविंद्रपुरी चौराहे की ओर से लंका की तरफ जा रही थी.
वाराणसी: सड़क किनारे सो रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित 4 घायल - four people injured in car accident
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे सो रहे लोगों को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई. हादसे में मासूम व गर्भवती महिला सहित चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार सहित चालक को दबोच लिया है.
जानकारी के अनुसार, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पास पद्मश्री चौराहे पर मलिन बस्ती है. जिसमें सफाई कर्मचारियों का परिवार रहता है. बस्ती के लोग सड़क किनारे पटरी पर भी सोते हैं. शनिवार की देर रात इको स्पोर्ट कार रविंद्रपुरी की ओर से आई और सोते हुए लोगों को टक्कर मारते हुए नीम के पेड़ से जा टकराई. चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए नशे में धुत कार चालक को पकड़ कर थाने ले गई. पकड़ा गया कार चालक झारखंड के गढ़वा जिला का रहने वाला है. बता दें कि घटना में दो वर्षीय मासूम अबी सहित 14 वर्षीय अनामिका, 23 वर्षीय रूबी और 25 वर्षीय गर्भवती महिला बबली घायल हो गई हैं.
वहीं सड़क हादसे को लेकर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर चक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना के बाद मलिन बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए थे. इन लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. कार के साथ आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घायलों का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है.