उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वरुणा नदी में मिला 14 वर्षीय किशोरी का शव - वाराणसी खबर

वाराणसी जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 वर्षीय किशोरी का शव वरुणा नदी में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

किशोरी का शव बरामद
किशोरी का शव बरामद

By

Published : Oct 4, 2020, 8:08 AM IST

वाराणसी:जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव के पास शनिवार को वरुणा नदी में 14 वर्षीय खुशबू नामक एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका खुशबू देवी हरदोपट्टी थाना चौरी जनपद भदोही निवासी रमेश कुमार की पुत्री बताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक, किशोरी शुक्रवार शाम लगभग चार बजे अपने घर से गायब हो गई थी. देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसे खोजने के लिए निकले. आसपास सहित कई स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

वहीं बजरडीहा गांव निवासी लालमन यादव शौच के लिए वरुणा नदी की तरफ गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने नदी में किशोरी का बहता हुआ शव देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच में जुट गई है.

मृतका के पिता रमेश कुमार राम का कहना है कि वह शुक्रवार को अपनी बहन से विवाद करके घर से निकली थी. उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वहीं मौत की खबर लगते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतका पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी और कक्षा 8 में पढ़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details