वाराणसी:कोरोना संक्रमण की तेज हो रही रफ्तार के बीच बनारस से कुछ राहत की खबरें अब आने लगी हैं. हालांकि मौत के आंकड़े डरा रहे हैं और लगातार मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन, सोमवार को कई दिनों के बाद संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई. रोज जहां आंकड़ा 1500 से 2000 या उससे ऊपर बना हुआ था, वो आज गिरकर 992 पर पहुंच गया है. वहीं मरीजों के ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे 2224 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि 115 लोगों को सोमवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
ये है चिकित्सा व्यवस्था का हाल
कोविड-19 संक्रमण को लेकर बनारस में चिकित्सा व्यवस्था में भी सुधार की कोशिशें लगातार जारी हैं. दो दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में मौजूद 200 से ज्यादा बेड में से 120 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई से लैस करते हुए नए ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जा चुका है. वहीं मंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का काम जल्दी शुरू होने जा रहा है, जिससे 200 से ज्यादा बेड पर सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी. इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान में भी 1000 बेड के अस्थाई अस्पताल के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह ये कार्य पूरा भी हो जाएगा. इस अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के साथ ही कम गंभीर मरीजों को रखने की व्यवस्था भी अलग से की जा रही है. डीआरडीओ की तरफ से इस अस्पताल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें-कल से कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस
बनारस को और 7000 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत
वाराणसी के रामनगर इलाके में भी लगभग 100 बेड का अस्पताल ऑक्सीजन से लैस करने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि कैंट के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए विधायक निधि से धन आवंटित किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को चिट्ठी भी लिखी है. इसके अतिरिक्त वाराणसी में वर्तमान समय में कुल 46 अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 4 सरकारी और 42 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं. इतना ही नहीं, अब तक बोकारो स्टील प्लांट से 4 ऑक्सीजन टैंक वाराणसी लाए जा चुके हैं और कुछ अन्य ऑक्सीजन टैंक भी वाराणसी आने वाले हैं. वर्तमान समय में वाराणसी प्रशासन के पास 4380 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. हालांकि अभी भी लगभग 7000 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है, लेकिन अब सामाजिक संस्थाओं और अन्य कई लोगों के सहयोग से इस कमी को पूरा करने की कोशिश जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह आए कोरोना के 9020 नए मामले
कालाबाजारी करने वालों पर भी नकेल
जिला प्रशासन दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर भी कार्रवाई कर रहा है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए शिकायत नंबर पर अब तक लगभग 90 शिकायतें पहुंची हैं. इनमें तीन लोगों पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये हैं हालात
- वाराणसी में सोमवार शाम 6:00 बजे तक 992 नए पॉजिटिव मरीज मिले.
- वाराणसी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 69467.
- सोमवार को होम आइसोलेशन में 2224 लोग ठीक हुए. होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 49,627.
- सोमवार को कोविड अस्पतालों से 115 मरीजों को मिली छुट्टी. अब तक कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं 3747 मरीज.
- होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज के बाद 53,374 ने जीती कोविड-19 से जंग.
- सोमवार को 17 लोगों ने गंवाई जान. अब तक कुल 599 लोगों की कोरोना वायरस से हुई मौत.
- वाराणसी में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पहुंची 15,494.