उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना काल में 96,428 लाभार्थी परिवारों ने बनवाए 2.67 लाख आयुष्मान कार्ड - ayushman bharat yojna

यूपी के वाराणसी में कोरोना काल में आमजनमानस तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए लाभार्थियों के आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं. बता दें कि अब तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 31 लाभार्थियों का कोरोना का निःशुल्क इलाज ईएसआईसी चिकित्सालय पांडेपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर तथा एपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर डीएलडबल्यू में कराया जा चुका है.

आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड

By

Published : May 26, 2021, 9:29 PM IST

वाराणसी: कोरोना काल में आमजनमानस तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए 96,428 लाभार्थी परिवारों के कुल 2.67 लाख आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं. जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.

5 लाख रुपये का मिलता है निःशुल्क इलाज
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी बी सिंह ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों का सूचीबद्ध चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योजना के लिए चिन्हित किए गए लाभार्थी परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में योजना की शुरुआत सितंबर 2018 से हुयी थी.

अब तक 55,839 मरीजों को मिला नि:शुल्क इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी बी सिंह ने बताया कि जिले में अब तक पीएमजेएवाई के तहत 1,14,419 लक्षित परिवारों के सापेक्ष 96,428 लाभार्थी परिवारों के 2.67 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. योजना की शुरुआत से जिले में अब तक 55,839 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के अलावा किसी भी बीमारी का मरीज संज्ञान में आता है तो उसे जल्द से जल्द उपचार प्रदान कराना सुनिश्चित कराया जाता है.

इतने मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक इंजी. नवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद वाराणसी में शुरुआत से मार्च 2021 तक कुल 52,507 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया, जिसमें 39,051 लाभार्थियों का निजी चिकित्सालय और 13,456 लाभार्थियों का राजकीय चिकित्सालय में इलाज हुआ है. अप्रैल 2021 तक 54,780 मरीजों का आयुष्मान भारत से नि:शुल्क इलाज किया गया, जिसमें 40,915 निजी चिकित्सालय और 13,865 राजकीय चिकित्सालय में नि:शुल्क इलाज हुआ है. वहीं मई 2021 में अबतक 55,839 मरीजों का आयुष्मान भारत से निःशुल्क इलाज किया जा चुका है. इस तरह मार्च 2021 से अब तक 3,332 चिन्हित लाभार्थियों को निःशुल्क इलाज मिल चुका है.

31 लाभार्थियों का हुआ निःशुल्क कोरोना इलाज
अब तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 31 लाभार्थियों का कोरोना का निःशुल्क इलाज ईएसआईसी चिकित्सालय पांडेपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर तथा एपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर डीएलडबल्यू में कराया जा चुका है. साचीज के माध्यम से हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में भी आयुष्मान भारत के बजट से लगभग 246 मरीजों का नि:शुल्क कोविड-19 इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details