उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में मिले 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज, तीन की मौत

By

Published : Aug 5, 2020, 5:46 AM IST

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के कुल 93 केस सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 88 और अस्पतालों में इलाज करा रहे 47 सहित 135 कोरोना मरीजों की कोरोना जांच निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

etv bharat
महिला चिकित्सालय.

वाराणसी:जिले में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़े की बात करें तो वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के कुल 93 केस सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 135 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि सोमवार की शाम से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 105 रिपोर्ट में से 20 और शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में से 73 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. कुल मिलाकर 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 3 मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 88 और अस्पतालों में इलाज करा रहे 47 सहित 135 कोरोना मरीजों की कोरोना जांच निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3325 हो गई है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1421 है, जबकि कुल 69 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. जिले में हॉटस्पॉट एरिया की बात करें तो कुल हॉटस्पॉट की संख्या 997 हैं. इसमें से 593 ग्रीन जोन में हैं. 404 रेड जोन एक्टिव जोन हैं. मंगलवार को 11 नए रेड जोन बने हैं, जबकि 27 रेड जोन को ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया. इसके साथ ही 5 ग्रीन जोन फिर से रेड जोन में तब्दील हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details