उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में थम रही कोरोना की रफ्तार, गुरुवार को मिले 876 संक्रमित

वाराणसी में गुरुवार को 876 नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई, जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,306 है.

By

Published : May 7, 2021, 6:30 AM IST

वाराणसी में गुरुवार को मिले 876 संक्रमित  .
वाराणसी में गुरुवार को मिले 876 संक्रमित .

वाराणसी: जनपद में जहां हर दिन कोरोना का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा था. वहीं इन दिनों ये ग्राफ घटता जा रहा है. ताजा आंकड़े की बात करें तो गुरुवार को वाराणसी में 876 नए संक्रमित मामले सामने आए. हालांकि चिंता वाली ये बात रही कि 9 मरीजों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया.

876 मिले नए संक्रमित मरीज़
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि गुरुवार को जनपद में 876 नए लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. वहीं 1,273 होम आइसोलेशन व 128 अस्पतालों में भर्ती रहे मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 72,477 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 54,426 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 625 पहुंच गई है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 13,306 है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के मिले 26,780 नए मरीज, गांवों में भी फैल रहा वायरस

7,138 लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका
सीएमओ ने बताया कि निजी व सरकारी केंद्रों पर 93 सत्र में कोरोना टीकाकरण का आयोजन हुआ, जहां 7,138 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. इनमें से 5,101 लाभार्थियों को पहली डोज और 2,037 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details