वाराणसी:पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) जयंती (Mulayam Singh Yadav Jayanti) है. समाजवादी पार्टी ने यूपी में सपा संरक्षक की जयंती मनाई. यूपी के सभी जिलों में नेताजी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाने के निर्देश दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी इस दिन को धरतीपुत्र दिवस के रूप में मना रही है. वहीं, सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- ''धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन!
Mulayam Singh Yadav Sand sculpture in Kashi
काशी में 84वीं जन्मतिथि (Mulayam Singh Yadav Birth anniversary) पर गंगा उस पार सपा नेता और कार्यकताओं ने रेत पर बनी नेता जी की आकृति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वाराणसी के अस्सी घाट के उस पार रेत पर बीएचयू के विजुअल आर्ट्स के छात्राओं द्वारा मिलकर नेता जी आकृति को उकेरा (Mulayam Singh Yadav Sand sculpture in Kashi) गया. बनाई गई नेताजी की तस्वीर इतनी आकर्षक थी कि, जिसे देख कर ऐसा लग रहा था. जैसे कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुद यहां बैठे हों. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि, नेता जी सदैव हमारे बीच जीवित रहेगें.
चंदौली में मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि
पढ़ें-हेट स्पीच मामले में आजम खां को मिली रेगुलर बेल
पूर्व विधायक मनोज करा रहे कुटिया का निर्माण:चंदौली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पैतृक गांव माधोपुर में नेताजी की कुटिया का शिलान्यास किया. जिसमें मुलायम सिंह यादव की स्मृतियों को सहेजने के लिए संग्रहालय का निर्माण होगा. इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि माधोपुर में मुलायम सिंह यादव की कुटिया दो एकड़ में बनाने की योजना है. इसके अंतर्गत व्यायामशाला, अखाड़ा और उनकी यादों को संजोने के लिए संग्रहालय के साथ ही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा. इस संग्रहालय में देश-विदेश में मुलायम सिंह के ऊपर लिखी सभी पुस्तकों का कलेक्शन होगा, ताकि उन्हें जानने-समझने और पढ़ने वाले लोग यहां आएं और उनकी स्मृतियों व उनके जीवन से साक्षात रूबरू हों.
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने दी नेता जी को श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक मनोज करा रहे कुटिया का निर्माण
मेरठ में नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर संयुक्त प्रगतिशील पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. प्रसपा के बैनर पर पहली बार अखिलेश यादव की तश्वीर भी दिखाई दी. प्रसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि चाचा-भतीजे आपस में गिले शिकवे भूल कर एक हो रहे हैं. इससे हर कार्यकर्ता उत्साहित है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बैनर पर पहली बार सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो एक साथ दिखाई दी.
मेरठ में प्रसपा कार्यकर्ताओं ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलति
मेरठ में प्रसपा कार्यकर्ताओं की पदयात्रा
पढ़ें-तमिल संगमम में शामिल होने काशी पहुंचे दूसरे जत्थे का भव्य स्वागत, दर्शन पूजन के साथ काशी भ्रमण