वाराणसी: सरकार लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जो मरीजों की सेहत सुधारने में काफी मददगार साबित होंगे. खास बात यह है कि इन केंद्रों पर बीमारियों की शुरुआत में ही पहचान करने के साथ चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाएं और इलाज मुफ्त में मिलेगा.
शहर में खोले जाएंगे 831 वेलनेस सेंटर
उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी मंडल में 831 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने थे, जिसमें वाराणसी में 114, जौनपुर में 158, चंदौली में 165, गाजीपुर में 185 सेंटर खोले जा चुके हैं, जहां मुफ्त सुविधाएं मिल रही हैं, अन्य भी जल्द कार्य करने लगेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्र पर मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, मधुमेह समेत अन्य तरीके के रोगों के प्रबंधन और उपचार की व्यवस्था होगी.