उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 2,435 ने कोरोना से जीती जंग, 806 मिले नए संक्रमित - वाराणसी में कोरोना से मौत

यूपी के वाराणसी में बुधवार को 806 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 13,840 हो चुकी है. वहीं 24 घंटे में ही 2,435 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.

etv bharat
2335 ने जीती जंग.

By

Published : May 6, 2021, 1:53 PM IST

वाराणसी: जिले में मई माह में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है, जो काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. कई दिनों बाद वाराणसी में एक हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले. बुधवार को 806 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि नौ लोगों की मौत भी हुई. वहीं 2,435 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

बुधवार को 9 मरीजों की हुई मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि बुधवार को 8,256 जांच रिपोर्ट में 806 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71,601 तक पहुंच गया है. वर्तमान में जिले में कुल 13,840 सक्रिय मरीज हैं. वहीं बुधवार को 9 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 616 हो गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है. बुधवार को 2,435 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. इनमें होम आइसोलेशन के 2,307 व अस्पताल में भर्ती 128 मरीज शामिल हैं. अब तक 53,135 मरीज होम आइसोलेशन और 3,992 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

8,564 लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका

सीएमओ ने बताया कि जनपद में विभिन्न निजी व सरकारी केंद्रों पर 94 सत्र में टीकाकरण का आयोजन किया गया. जहां 8,564 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. इनमें 5,633 लोगों को पहली डोज और 2,931 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई.

इसे भी पढ़ें- पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र ने वीडियो जारी कर बेटी की मृत्यु पर मांगा इंसाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details