वाराणसी: जिले में मई माह में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है, जो काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. कई दिनों बाद वाराणसी में एक हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले. बुधवार को 806 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि नौ लोगों की मौत भी हुई. वहीं 2,435 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
बुधवार को 9 मरीजों की हुई मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि बुधवार को 8,256 जांच रिपोर्ट में 806 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71,601 तक पहुंच गया है. वर्तमान में जिले में कुल 13,840 सक्रिय मरीज हैं. वहीं बुधवार को 9 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 616 हो गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है. बुधवार को 2,435 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. इनमें होम आइसोलेशन के 2,307 व अस्पताल में भर्ती 128 मरीज शामिल हैं. अब तक 53,135 मरीज होम आइसोलेशन और 3,992 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.