वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस सवार 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसमें 2 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
वाराणसी: ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, 8 लोग बुरी तरह जख्मी - accident
वाराणसी के खजूरी पुलिस चौकी के पास हाईवे पर ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज से वाराणसी आ रही बस पुलिस चौकी खजूरी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई, टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से निकाला. हादसे में घायल हुए 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि कि पुलिस चौकी खजूरी के पास साइड में खड़े ट्रक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बस में बैठे 8 यात्री घायल हो गए. बस का ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया है. वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.