वाराणसी: जिले में सोमवार को 224 सैंपल के परिणाम आए. इसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही वाराणसी में मरीजों की संख्या 152 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 224 सैंपल में से 216 परिणाम निगेटिव, जबकि 8 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं. इन 8 मरीजों में से 6 मरीज वाराणसी के, 1 जौनपुर और 1 करनाल (हरियाणा) के हैं.
वाराणसी के रहने वाले 6 पॉजिटिव मरीजों में 3 प्रवासी हैं, जो कि मुंबई से वाराणसी आए थे. वहीं 1 ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल, 1 स्वास्थ्यकर्मी और 1 स्थानीय टेलर है. 3 प्रवासी मरीजों में से एक 24 वर्षीय मरीज है, जो मुंबई से पिकअप से वाराणसी आया था. मुंबई में वह मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था. दूसरा मरीज थाना कपसेठी का रहने वाला एक साल का बच्चा है, जो अपने माता-पिता के साथ मुंबई से ट्रक से वाराणसी वापस आया था. इसका पिता मुंबई में ड्राइवर है. वहीं तीसरा प्रवासी 29 वर्षीय मरीज है, जो थाना चोलापुर का निवासी है. मुंबई से वह बस से वाराणसी आया. मुंबई में यह एक बैंक में काम करता था.
चौथा मरीज ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. यह मरीज थाना कैंट में एक किराए के मकान पर रहता है. पांचवा मरीज थाना फूलपुर का रहने वाला है. यह वाराणसी स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है. वहीं छठवां मरीज लेन-6 निराला नगर थाना सिगरा का निवासी है. यह गंगोत्री बुटीक में सिलाई का काम करता है.