उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर के घर डकैती करने पहुंचे थे 8 बदमाश, गेट पर लगे सीसीटीवी ने पकड़वाया - सर्राफा व्यापारी के घर में डकैती की कोशिश

वाराणसी में सर्राफा व्यापारी के यहां फिल्मी स्टाइल में डकैती(Robbery attempt in bullion trader house) करने गए 8 बदमाशों(8 criminals arrested in Varanasi) को कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डकैती करने गए बदमाश गिरफ्तार
डकैती करने गए बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:40 PM IST

3 गाड़ियों में सवार होकर डकैती करने गए बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: बीते 21 नवम्बर को सोने चांदी के कारोबारी बल्लभदास अग्रवाल के घर फिल्मी स्टाइल में डकैती करने पहुंचे चार बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो चुके थे. डकैती की योजना के अनुसार 4 अन्य बदमाश तीन गाड़ियों में सवार होकर इन्हें बैकअप दे रहे थे. लेकिन, नाकामयाब होने पर इन्हे खाली हाथ लौटना पड़ा. सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 21 नवम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले सोने-चांदी के कारोबारी बल्लभदास अग्रवाल को चार बदमाशों ने दिन-दहाड़े लूटने की कोशिश की थी. बदमाश गलियों के रास्ते बेखौफ पैदल ही कारोबारी के बुलानाला स्थित घर के मुख्य गेट पर जा धमके थे. बदमाशों ने कारोबारी के घर की घंटी बजाई, लेकिन कारोबारी की नजर गेट खोलने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर चली गई. जिसमें गेट पर खड़े बदमाश रिवॉल्वर निकालते दिखाई दे गए. जिसपर कारोबारी ने गेट नहीं खोला. वहीं, दूसरी तरफ गेट पर खड़े बदमाशों की नजर गेट पर गले सीसीटीवी कैमरों पर पड़ी तो चारों बदमाश उल्टे पांव भाग निकले. इन चारों बदमाशों के साथ अन्य चार बदमाश तीन गाड़ियों से पहुंचे थे. जो शहर के अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए.

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने इस मामले में अभियोग कोतवाली थाना में पंजीकृत किया गया था. घटना के शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार बदमाशों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त तीन वाहन समेत एक पिस्टल बरामद हुआ है.

गिरफ्तार 8 बदमाशों में से चन्द्रशेखर और हर्ष वर्मा वाराणसी के रहने वाले है. मुजफ्फर अली, नाजिम अली और इमरान खान रामपुर जिले के रहने वाले है. वहीं, शनब्बर खां, सलमान खान और शोएब खान उदमसिंह नगर, उत्तराखंड के रहने वाले है. इनमें चार बदमाशों को पुराना आपराधिक इतिहास है. इनको जानकारी थी कि बल्लभदास सर्राफ के यहां करोड़ों का सोना मिलेगा. इसलिए इन्होंने योजना बनाकर तीन जिलों से चुनकर 8 लोगों की टीम बनाई और एक दिन पहले रेकी की. इसके बाद 21 नवंबर को डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इनमें से 4 बदमाशों ने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया था. जब परिवार के लोगों ने मेन दरवाजा नहीं खोला तो ये चारों वापस लौट गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी.

यह भी पढ़ें: बड़े भाई से विवाद का छोटे भाई से लिया बदला, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, 48 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: प्रेमी से धोखा पाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ी प्रेमिका, जानें फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details