वाराणसी:अस्सी घाट पर काशी महोत्सव 2022 के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. हिंदी साहित्य दास कबीरा मंच के सहयोग से इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें नोएडा से लेकर जौनपुर तक के प्रसिद्ध कवियों ने हिस्सा लिया.
अस्सी घाट पर दूर-दूर से आए कवियों ने कविता का पाठ किया. वहीं, दर्शकों ने भी हर-हर महादेव का उद्घोष करके कवियों को आशीर्वाद दिया. शृंगार रस और वीर रस की कविताओं पर युवाओं ने जमकर तालियां बजाईं. वीर रस की कविताओं पर भी श्रोताओं ने तालियों से अभिवादन कर कवियों का हौसला बढ़ाया.
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव
यह भी पढ़ें: CM योगी ने किए पीतांबरा माई के दर्शन, देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
कवि ने बताया कि देश के 75वें आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाराणसी में काशी महोत्सव पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है. इसके तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यहां पर कवियों ने विभिन्न प्रकार की कविताएं सुनाईं. काशी के प्रसिद्ध कवि बद्री विशाल ने भी अपनी कविता से श्रोताओं का मन मोह लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप