वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया है. इसके समर्थन में पूका देश खड़ा दिखाई दे रहा है. इस क्रम में हर तरफ से तैयारियां की जा रही हैं और इसे सफल बनाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बड़ा कदम उठाते हुए 74 ट्रेन रद कर दी हैं. इसमें पैसेंजर समेत कुल 4 मेल एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है.
वाराणसी मंडल के डीआरएम वीके पंजियार का कहना है कि यह फैसला जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने लिया है. डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे का कहना है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को रेलवे कई कदम उठाने जा रहा है. सबसे पहले जिन अधिकारी या कर्मचारी का जाना आवश्यक है उन्ही को घर से निकलने की सलाह दी गई है.