वाराणसी में 20 पुलिसकर्मी समेत 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - varanasi corona update
यूपी के वाराणसी में कोरोना का संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शुक्रवार को 20 पुलिसकर्मी समेत 71 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.
वाराणसी:जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना विकराल रूप लेता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ताजे आंकड़े की बात करें तो जिले में गुरुवार सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 199 रिपोर्ट में से 20 तथा सायं तक प्राप्त 880 रिपोर्ट में से 51 सहित कुल प्राप्त 1069 रिपोर्ट में से 71 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए 71 मरीजों में 20 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. 16 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट अभी कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि 4 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई थी. इसमें कोतवाली व सिगरा थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अस्थाई जेल कमलापति इंटर कॉलेज में डिप्टी जेलर समेत 2 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही सर्किट हाउस में काम करने वाले होमगार्ड व खाना बनाने वाले कुक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
14 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर दुर्गाकुंड निवासी 73 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई. कोरोना का इलाज करा रहे 14 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है.
एक्टिव कोरोना संक्रमित की संख्या 574
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1118 हो गई है, जबकि 513 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 574 है, जबकि मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.