वाराणसी: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जनपद में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 32 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1271 हो गई है. वहीं इस वायरस से संक्रमित 32 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
वाराणसी में 32 पुलिसकर्मियों सहित कोरोना के 65 नए मामले आए सामने
यूपी के वाराणसी में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 32 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 702 है.
रविवार को वाराणसी में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि इनमें 32 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. आकड़ों की बात करें तो शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 340 रिपोर्ट में से 40 में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं सायं तक प्राप्त 929 रिपोर्ट में से 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से रविवार को कुल 65 नए मामले सामने आए हैं.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को जनपद में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 32 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही 14 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1271 हो गई है. वर्तमान में कोरोना के 702 एक्टिव मरीज हैं.