वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना, महाप्रबंधक अंजली गोयल के नेतृत्व में केंद्रीय अस्पताल बरेका में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार जुटी है. ऐसे में अस्पताल में जल्द ही 610 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का इन्स्टॉलेशन का काम शुरू होगा. इससे यह प्लांट 105 बेडों पर मरीजों को ऑक्सीजन देने लगेगा. इस प्लांट के लगने से कोविड मरीज राहत की सांस ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें :संकट की घड़ी में पीपीई किट पहनकर लोगों की सेवा में जुटे हैं नन्हे-मुन्ने सेवादूत
610 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापाना
जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग से 105 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल बरेका में सीएसआर के माध्यम से 610 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापाना के लिए कानपुर स्थित शुभम गोल्डी मसाला कंपनी ने 88 लाख रुपये की पेशकश की है. ऑक्सीजन प्लांट आपूर्तिकर्ता मेसर्स समिट्स हाईग्रोनिक्स प्रा. लिमिटेड, कोयंबटूर, तमिलनाडु है और प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिकल और सिविल कार्य बनारस रेल इंजन कारखाना में लोको निर्माण करने वाले कुशल अनुभवी इंजीनियरों और टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा.
चिकित्सीय टीम युद्ध स्तर पर कर रही प्रयास
बरेका की टीम कोरोना से लड़ने के लिए सभी तरह के उपाए कर रही है. दवा, बेड, ऑनलाइन परामर्श, कोविड दवाओं की किट, सेनिटाइज़ेशन, होम आइसोलेशन में चिकित्सीय सुविधा और ऑक्सीजन समेत मरीजों के इलाज के लिए बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में बेरका चिकित्सीय टीम युद्ध स्तर पर दिन-रात प्रयास कर रही है. महाप्रबंधक अंजली गोयल का प्रयास है कि केंद्रीय रेल अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हो जाएं जिससे गंभीर मरीजों को राहत मिलने लगे.