उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit: वाराणसी में 6 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की बैठकों से पहले शहर की 6 सड़कों को कायाकल्प करने के लिए चिह्नित किया गया है. इस सड़कों की मरम्मत से लोगों की जाम की समस्या दूर होगी. चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.

6 सड़कों का होगा चौड़ीकरण
6 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

By

Published : Feb 3, 2023, 10:34 PM IST

6 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

वाराणसी:जी-20 सम्मेलन को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लखनऊ में जी-20 जल्द ही बैठक होने जा रही है और उसके बाद आगरा फिर वाराणसी में बैठकों का दौर शुरू होगा. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में जी-20 की बैठक के आयोजन होने हैं. इनमें वाराणसी में कुल 6 बैठकें संपन्न होंगी. जिनमें अप्रैल के महीने में और अगस्त के महीने में अलग-अलग मुद्दों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता देखने को मिलेगी.

सबसे बड़ी बात यह है कि पहले अप्रैल के महीने में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब सूत्र बता रहे हैं कि पीएम मोदी का आगमन अगस्त में होने वाली बैठक में होगा. इसके पहले यहां आने वाले मेहमानों को बनारस की एक बेहतर छवि दिखाने के लिए सड़कों के कायाकल्प की तैयारी की गई है. क्योंकि बनारस में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई परेशान हो जाता है. यहां आने वाले सैलानी हो या अति विशिष्ट अतिथि सभी के लिए यह जाम कहीं ना कहीं से परेशानी का सबब बन जाता है. यही वजह है कि बनारस में शहरी क्षेत्र की 4 सड़कें और ग्रामीण क्षेत्र से इन्हें कनेक्ट करने वाली दो सड़कों का कायाकल्प जी-20 सम्मेलन से पहले किया जायेगा.

वाराणसी के जिलाधिकारी यस राज लिंगम ने बताया कि बनारस में सुगम यातायात हेतु प्रस्तावित रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन तक चार लेन एलिवेटेड मार्ग, चाँदपुर चौराहे से लोहता बाजार होते हुए रिंग रोड तक प्रस्तावित दो लेन का एलिवेटेड मार्ग, कैंट-लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर भुल्‍लनपुर चौराहे पर आरओबी निर्माण, सुन्दरपुर से रविदास पार्क तक अस्सी नदी पर दो लेन एलिवेटेड मार्ग का निर्माण, लहरतारा चौराहे से नरिया तिराहे तक उपरीगामी सेतु निर्माण प्रस्तावित है.

इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ने शहर के अंदर 4 सड़कें तथा बाहर में 2 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें संपूर्णानंद-मलदहिया -लोहा मंडी मार्ग चौड़ीकरण, सिगरा चौराहे से रथयात्रा कमच्छा मार्ग होते हुए गुरुधाम चौराहे तक चौड़ीकरण रथयात्रा से महमूरगंज, मंडुआडीह, मुढैला मार्ग तक का कायाकल्प किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से घाटों से संबंधित मुद्दे उचित साफ सफाई, चेंजिंग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध होगा. जिन सड़कों के कायाकल्प करने का प्लान तैयार किया गया है. उन सड़कों के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर इन क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने के अलावा सड़क के दोनों ओर हरियाली बढ़ाने के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ को बेहतर तरीके से डेवलप करके इसे सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा. दोनों छोर पर पड़ने वाली दीवारों पर पेंटिंग करने के अलावा एडवांस स्ट्रीट लाइट और हेरिटेज लुक की लाइट लगाने का काम किया जाएगा.

इन सड़कों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की प्लानिंग की जा रही है. जिसके लिए शासन स्तर पर आदेश मिल चुके हैं और जल्द इस पर काम भी शुरू होने जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन सड़कों के रिनोवेशन के बाद संबंधित विभागों को इन्हें मेंटेन रखने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी और यह ध्यान दिया जाएगा कि यहां पर फिर से अतिक्रमण ना हो और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.

यह भी पढ़ें:जी-20 सम्मेलन की सफलता के लिए दौड़ा बनारस, सड़कों पर दिखा कुछ ऐसा नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details