वाराणसी: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मिलने और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को सेन्ट्रल जेल के 6 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक 72 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
वाराणसी: 6 सेन्ट्रल कैदी समेत मिले 72 कोरोना पॉजिटिव - वाराणसी कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को 72 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों में 6 कैदी सेन्ट्रल जेल के शामिल हैं.
जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 72 नए लोग कोरोना के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में 6 कैदी सेन्ट्रल जेल के हैं. देर रात इन कैदियों को इलाज के लिए पं. दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जेल में इससे पहले भी चार कैदी संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 3 कैदी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 119 पहुंच चुका है, जबकि कुल 5,493 लोग संक्रमित हैं.