उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में चलने वाली 657 डीजल नावों में से 583 हुईं सीएनजी में कन्वर्ट, एयर पॉल्यूशन होगा कंट्रोल - डीजल नावों को सीएनजी में बदला

वाराणसी में गंगा नदी में चलने वाली नावों को डीजल से सीएनजी में बदला जा रहा है. इसी के चलते 657 नावों में से 583 को सीएनजी में बदल दिया गया है. इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Dec 31, 2022, 8:51 AM IST

वाराणसी: गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए डीजल नाव को सीएनजी में कन्वर्जन किया जा रहा है. नगर निगम ने मे. मायकान इण्डिया लि. को 657 नावों की सूची उपलब्ध कराई थी. इसमें कम्पनी ने 583 डीजल नावों को सीएनजी इंजन में कन्वर्जन कर दिया है.

जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा नाविकों से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या के निराकरण के लिए एजेंसी को अवगत भी कराया जा चुका है. डीजल नाव को सीएनजी में कन्वर्जन किए जाने के लिए नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है. पुराने लाइसेंस की नवीनीकरण की भी कार्यवाही की जा रही है. नए लाइसेंस की अनुमति भी प्रदान की जा रही है, ताकि गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप

उन्होंने यह भी बताया कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण नमो घाट का कार्य लंबित हुआ था. वर्तमान में नमो घाट पुनर्विकास-फेज 1 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही वाराणसी स्मार्ट सिटी की अन्य परियोजना ससमय पूर्ण कराए जाने के लिए परियोजनाएं प्रगतिशील हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details