वाराणसी: गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए डीजल नाव को सीएनजी में कन्वर्जन किया जा रहा है. नगर निगम ने मे. मायकान इण्डिया लि. को 657 नावों की सूची उपलब्ध कराई थी. इसमें कम्पनी ने 583 डीजल नावों को सीएनजी इंजन में कन्वर्जन कर दिया है.
जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा नाविकों से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या के निराकरण के लिए एजेंसी को अवगत भी कराया जा चुका है. डीजल नाव को सीएनजी में कन्वर्जन किए जाने के लिए नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है. पुराने लाइसेंस की नवीनीकरण की भी कार्यवाही की जा रही है. नए लाइसेंस की अनुमति भी प्रदान की जा रही है, ताकि गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके.