उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले कोरोना के 581 नये मरीज, सिर्फ पीडीडीयू से 173 केस - covid update report Chandauli

चंदौली जनपद में सोमवार को कोरोना के 581 नये मामले सामने आये, इसमें से 173 मरीज अकेले पीडीडीयू नगर के हैं. पंचायत चुनावों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है.

चंदौली में 581 में से 173 केस अकेले पीडीडीयू नगर से, अधिकारी भौचक
चंदौली में 581 में से 173 केस अकेले पीडीडीयू नगर से, अधिकारी भौचक

By

Published : Apr 26, 2021, 6:10 PM IST

चंदौली : जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के ग्राफ में फिलहाल कोई कमी नही आई है. रोजाना 400 के ऊपर कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में 581 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले. इनमें से 173 मामले अकेले पीडीडीयू नगर के हैं.

सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में 1 बालक, 4 बालिका, 162 महिला और 414 पुरूष कोरोना संक्रमित पाए गये हैं हैं. जिसमें बरहनी ब्लाॅक में 40, चहनिया में 37, चकिया ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में 54 और नगरीय क्षेत्र में 11, चंदौली ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में 72 और नगरीय क्षेत्र में 38, धानापुर ब्लाॅक में 25, नौगढ़ में 13, नियामताबाद ब्लाॅक में 42, पीडीडीयू नगर में 173, सकलडीहा ब्लाॅक में 53 और शहाबगंज ब्लाॅक में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इनके संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें :यूपी में 18 वर्ष से अधिक के लोगों का होगा टीकाकरण, तैयारियां शुरू

सोमवार को 335 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य

जनपद में कोविड जांच के लिए सोमवार को कुल 953 नमूने संग्रहित किए गए. इसके साथ ही सोमवार को 335 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. जनपद चंदौली में अब तक कोविड के कुल 11208 केस आये हैं, इनमें एक्टिव केस की संख्या 3662 है. वहीं 7434 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब तक कुल 112 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details