वाराणसी: जनपद में मंगलवार की शाम से बुधवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 108 रिपोर्ट में से 21 और शाम तक प्राप्त 1874 रिपोर्ट में से 33 मरीज संक्रमित पाए गए. कुल प्राप्त 1982 रिपोर्ट में से 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं फूलपुर निवासी 58 वर्षीय और शिवराज नगर महमूरगंज छित्तूपुर निवासी 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं 40 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे.
वाराणसी में मिले 54 नये कोरोना मरीज, दो की मौत - corona update in varanasi
यूपी के वाराणसी में 54 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. साथ ही बुधवार को 40 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे.
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2450 हो गई है. वहीं 1041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1361 है.
जिले में कोरोना संक्रमित 48 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है. बता दें कि बुधवार को संक्रमित पाए गए मरीज लेबर कॉलोनी चौकाघाट, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, पठानीटोला चौक रामघाट और अन्य इलाकों के रहने वाले हैं. ये सभी एरिया हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे.