उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयर इंडिया के विमान द्वारा अबू धाबी से 82 यात्री आये वाराणसी - UP news

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान 82 यात्रियों को लेकर मंगलवार रात अबू धाबी से वाराणसी पहुंचा. ये विमान अहमदाबाद होते हुए वाराणसी पहुंचा था. सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर आवश्यक जांच करने के बाद क्वॉरेंटाइन करने के लिए भेज दिया गया.

Varanasi airport
Varanasi airport

By

Published : Aug 12, 2020, 10:34 AM IST

वाराणसी: अबू धाबी से 82 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का स्पेशल विमान मंगलवार की रात्रि 2:16 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवश्यक जांच कर उनको क्वॉरेंटाइन करने के लिए भेज दिया गया.

विमान अहमदाबाद होकर आया वाराणसी
खाड़ी देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान एआई 1956 ने मंगलवार को उड़ान भरा, जो पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा. अहमदाबाद में कुछ यात्रियों को छोड़ने के बाद विमान वहां से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा जो रात 2.16 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आया.

यात्रियों को एक हफ्ते के लिए भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद यात्रियों की मेडिकल और सुरक्षा जांच की गई और उनको टर्मिनल भवन से बाहर निकलने की इजाजत दी गई. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को 7 दिनों तक उनके गृह जनपद में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित जिले के अधिकारियों को बता दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details