उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 90 हुई - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के वाराणसी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 90 हो गया है. वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 है.

वाराणसी में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
वाराणसी में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : May 13, 2020, 8:44 PM IST

Updated : May 13, 2020, 10:39 PM IST

वाराणसी: जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ गयी है. बुधवार को प्रशासन को मिली 152 पेंडिंग रिपोर्ट में से कुल 94 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 5 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 90 हो गया है. हालांकि तेजी से मरीजों के सही होने का सिलसिला भी जारी है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि वाराणसी में बीएचयू लैब से बुधवार को 65 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. 5 नए मरीजों में एक नरिया सुंदरपुर वाराणसी में रहने वाला 73 वर्षीय पुरुष है. लगभग 10 दिन पूर्व मरीज का बेटा दिल्ली से वापस आया था, मरीज ने जुखाम, बुखार महसूस होने पर आशंका के आधार पर बीएचयू फ्लू ओपीडी में स्वयं अपना सैंपल दिया था.

दो लोग मुंबई से बाइक पर आए थे
दूसरा 58 वर्षीय मरीज है जो जैतपुरा का रहने वाला है. अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के कार्यालय में कर्मचारी है. सांस की समस्या होने के कारण मरीज ने बीएचयू फ्लू ओपीडी में अपना सैंपल दिया था. इसके अलावा, तीन अन्य केस पॉजिटिव आए हैं, जिनका संबंध थाना चौबेपुर से है, जिसमें 2 पुरुष एक महिला शामिल हैं. दोनों पुरुष मरीज ग्राम छितौना थाना चौबेपुर के निवासी हैं, जो कि दिनांक 11 मई 2020 को एक ही बाइक पर सवार होकर मुंबई से वाराणसी पहुंचे थे. ईएसआईसी फ्लू ओपीडी में जांच कराने के लिए गए जहां इनका सैंपल लिया गया.

मुंबई से महिला पति और बच्चों के साथ आयी
साथ आने वाले दोनों पुरुषों में एक 28 वर्षीय मरीज मुंबई की कपड़ा कंपनी में कपड़ा इन्वेंटरी की डाटा फीडिंग का कार्य करता था. वहीं दूसरा 26 वर्षीय मरीज मुंबई के एक सेठ की गाड़ी चलाता था. वहीं 28 वर्षीय तीसरी महिला मरीज जोकि ग्राम उमरा बराई थाना चौबेपुर की निवासी है, अपने पति एवं दो बच्चों के साथ एक ही कार में मुंबई से दिनांक 11 मई को वाराणसी वापस आई थी.

30 एक्टिव हॉटस्पॉट और 34 एक्टिव मरीज
जनपद में अब तक कुल 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 है. वहीं आज नया केस सामने आने के बाद नरिया सुंदरपुर नया हॉटस्पॉट बनेगा. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हो गई है, जिसमें एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 30 है और तीन हॉटस्पॉट रेड से ग्रीन जोन में कन्वर्ट हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पुलिस ने कंटेनर से पकड़े महाराष्ट्र से आए 50 प्रवासी मजदूर

Last Updated : May 13, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details