उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में 5 गिरफ्तार - posting threatening letter on temple

वाराणसी के लोहता स्थानीय क्षेत्र के कोटवा में मुहर्रम जुलूस के दिन हुए बवाल और 15 अगस्त को गांव के चौरा माता मंदिर सहित चट्टी-चौराहे पर एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा धमकी भरा पत्र चस्पा किए जाने के मामले में पुलिस ने 5 उन्मादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

5 गिरफ्तार.
5 गिरफ्तार.

By

Published : Aug 19, 2022, 9:21 AM IST

वाराणसी:लोहता स्थानीय क्षेत्र के कोटवा में मुहर्रम जुलूस के दिन हुए बवाल और 15 अगस्त को गांव के चौरा माता मंदिर सहित चट्टी-चौराहे पर एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा धमकी भरा पत्र चस्पा किए जाने पर लोहता पुलिस ने एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी के निर्देश पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कोटवा के 5 उन्मादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 9 अगस्त को मुहर्रम के दिन कोटवा में जुलूस के दौरान 2 संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए और झड़प, गाली-गलौज करने लगे थे. जब एक धर्म विशेष के लोग दूसरे धर्म के दरवाजे पर उन्माद फैलाने के लिए लाठी, डंडा, जंजीर लेकर धावा बोल दिए थे. स्थानीय पुलिस उक्त घटना क्रम में जांच पड़ताल कर ही रही थी कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन कोटवा चौरा मंदिर सहित चट्टी-चौराहों की दीवार पर गांव के अभिलाष कुमार सिंह उर्फ मोनू सहित तीन के नाम से धमकी भरा पत्र चिपका दिए जाने से तनाव व्याप्त हो गया था.

अभिलाष कुमार सिंह उर्फ मोनू की तहरीर पर लोहता थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरी तरह से सक्रियता दिखाते हुए गहन छानबीन के साथ ही मुहर्रम के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में चिन्हित स्थानीय युवकों से पूछताछ शुरू की. धर पकड़ के दौरान गुरुवार को कोटवा डीहवा से मो.आजम 24, जावेद उर्फ अईठनवा 23, सोएब 25, सद्दाम 24, आसिक जमाल 22 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिए गए. पकड़े गए अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-मुहर्रम बवाल के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अब तक कुल 13 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details