वाराणसी.जम्मू जेल में बंद 49 बंदियों को वाराणसी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि यह बंदी अलगाववाद समेत तमाम मामलों से जुड़े हैं. इनमें से ज्यादातर हिंसात्मक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं. इन बंदियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा.
ये कैदी कई अलगाववादी संगठनों से जुड़े हैं. इन पर घाटी में होने वाली हिंसात्मक गतिविधियों में शरीक होने का आरोप है. इन सभी बंदियों को भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.