उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बढ़े 441 पोलिंग बूथ, जानिए अब कुल कितनी हुई संख्या - Election Commission

वाराणसी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत 441 नए पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं. अब वाराणसी में कुल 3361 पोलिंग बूथ हो गए हैं. चलिए जानते हैं कहां कितने बूथ बढ़े हैं.

वाराणसी में बढ़े 441 पोलिंग बूथ.
वाराणसी में बढ़े 441 पोलिंग बूथ.

By

Published : Oct 13, 2021, 8:10 PM IST

वाराणसी: आगामी विधानसभा चुनाव (2022) के मद्देनजर वाराणसी में नए मतदेय स्थल बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. वाराणसी में 441 नए मतदान स्थल बनाए गए हैं.

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए थे कि संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिन भी मतदान केंद्रों पर 1200 से ज्यादा वोटर हैं, वहां नए मतदेय स्थल बनाए जाएं. इस दौरान वाराणसी की आठ विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता मिले. इसके बाद यहां नए बूथ बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. कुल 441 नए बूथ बनाए गए हैं. इस तरह अब बूथों की संख्या बढ़कर 2920 से 3361 हो गई है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने किया महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिंडरा में 53, अजगरा में 65, शिवपुर में 48, रोहनिया में 70, वाराणसी उत्तरी में 61, वाराणसी दक्षिणी में 47, वाराणसी कैंटोमेंट में 47 तथा सेवापुरी में 40 समेत कुल 441 नए बूथ बनाए गए हैं.

इस प्रकार अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिंडरा में 432, अजगरा में 434, शिवपुर में 401, रोहनिया में 461, वाराणसी उत्तरी में 439, वाराणसी दक्षिणी में 343, वाराणसी कैंटोमेंट में 451 तथा सेवापुरी में 400 बूथ हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details