वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामले की बात करें तो मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 162 रिपोर्ट में से 11 तथा सायं तक प्राप्त 1859 रिपोर्ट में से 32 सहित कुल प्राप्त 2021 रिपोर्ट में से 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
458 एक्टिव केस
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में कुल 43 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं इलाज करा रहे 27 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया.
इसके साथ ही जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 979 हो गयी है. जबकि 491 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 458 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत
बुधवार को कैन्ट थाना क्षेत्र के चमरूटिया महाल गोलघर कचहरी निवासी 53 वर्षीय पुरुष तथा लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गई. गोलघर कचहरी निवासी मृतक शुगर, हाइपरटेंशन एवं हुकुलगंज नई बस्ती निवासी मृतक संक्रमण से पीड़ित रहे और इनका इलाज भी चल रहा था.
295 एक्टिव हॉटस्पॉट
बता दें कि मंगलवार 26 नए हॉटस्पॉट बनाए गए. अब तक 458 हॉटस्पॉट में से 226 रेड जोन में हैं, जबकि 69 ऑरेंज एवं 163 ग्रीन जोन में हैं. वर्तमान में 295 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं.