वाराणसी:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) की घोषणा होने के साथ ही अब तैयारियां तेज हो गई है. 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में अलग-अलग जिलों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी ने कमर कस ली है. एक तरफ जहां प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ चुनावों को संपन्न कराने की तैयारी कर रहा है तो वहीं वोटर्स भी इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी की तैयारी में हैं. इन सबके बीच बनारस में प्रकाशित की गई वोटर लिस्ट के मुताबिक पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर समेत युवा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं ज्यादा उम्र वाले यानी 80 वर्ष से 100 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. सबसे बड़ी बात यह है कि 100 साल के ऊपर के 400 से ज्यादा मतदाता इस बार इस महापर्व में शामिल होने वाले हैं.
इतने जुड़े और इतने कटे वोटर्स
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 जनवरी, 2022 को वोटर लिस्ट के प्रकाशन का काम पूर्ण किया गया है. यह लिस्ट 5 जनवरी, 2022 से 11 जनवरी, 2022 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय संबंधित तहसील कार्यालयों पर लोग देख सकते हैं.