वाराणसी : इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी के तहत कैंट स्टेशन पर नए दौर के आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके तहत अभी तक 45 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि बाकी के कैमरे लगाने का कार्य 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. रेलवे परिसर में संदिग्धों की पहचान के लिए रेलवे बोर्ड ने ये पहल की है. इससे रेल परिसर में प्रवेश करते ही संदिग्ध का हुलिया 4 यूएचडी वीडियो कैमरे में कैद होगा.
चप्पे-चप्पे पर होगी निगरानी
रेलवे परिसर के पार्किंग सहित चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी. HD कैमरा में संदिग्धों का चेहरा भी साफ दिखाई देगा. आईपी आधारित सीसीटीवी को ऑप्टिकल फाइबर केबल पर नेटवर्क किया जाएगा. सीसीटीवी की वीडियो के लिए एक कंट्रोल रूम होगा, जहां से आरपीएफ कर्मियों द्वारा कई एलसीडी मॉनिटर पर वीडियो क्लिप देखी जाएगी. इस वीडियो को 30 दिन तक सेव रखा जा सकता है. इसके अलावा जो जरूरी वीडियो होगा, उसको लंबे समय तक सुरक्षित किया जाएगा.