उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज 27 केंद्रों पर 4 हजार 239 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका - कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

जिले के 27 केंद्रों पर 4 हजार 239 स्वास्थ्य कर्मियों को 4 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

vaccination in varanasi
वाराणसी में टीकाकरण.

By

Published : Feb 4, 2021, 2:27 AM IST

वाराणसी : कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत वाराणसी जिले में भी चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 4 फरवरी को जिले के 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 4 हजार 239 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिससे वह इस महामारी से सुरक्षित रह सकें.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वी बी ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम गुरुवार को जिले के 27 स्वास्थ्य केन्द्रों के कुल 39 सत्रों पर 4 हजार 239 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. यह टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर कोविन पोर्टल पर पंजीकृत समस्त हेल्थ केयर वर्करों से अपील की गई है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएँ.

पहले चरण में 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का होना था टीकाकरण
बता दें कि जिले में प्रथम चरण में लगभग 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना था. जिसको लेकर पिछले चार सत्रों में 13 हजार 253 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए मैसेज भेजा गया था. जिसमें से 7706 कर्मियों को टीका लग चुका है. इन 4 सत्रों में छूटे स्वास्थ्य कर्मियों को गुरुवार को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण के लिए अब तक वाराणसी को कुल 37 हजार 480 डोज वैक्सीन मिल चुकी है.

5 फरवरी से शुरू होगा दूसरा चरण
जिले में 5 फरवरी से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा. दूसरे चरण के प्रथम सत्र में पुलिसकर्मियों, नगर निगमकर्मियों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. इनके विवरण को कोविन पोर्टल पर भी अपडेट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details