उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः चार नए कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 68 - पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय

वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 68 हो गई है.

varanasi news
पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय

By

Published : May 5, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:07 PM IST

वाराणसी: जिले में केजीएमयू से रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64 से बढ़कर 68 हो गई है. इनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मृत्यु के बाद, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है. इन चार नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से हर उस व्यक्ति की जांच की बात अधिकारी कह रहे हैं जो, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं या संभावना की जानकारी मिली है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि वाराणसी में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इन 4 मरीजों में दो वह लोग हैं, जो नगर निगम चौकी पर संक्रमित पुलिसवालों के संपर्क में आए डाक कर्मचारी के कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद सामने आए थे. इनमें डाककर्मी के पत्नी व बेटा शामिल हैं. इसके अलावा बीते दिनों सिगरा क्षेत्र के काजीपुरा खुर्द में जो अधिवक्ता संक्रमित मिले थे, उनके दो किराएदार भी उनके संपर्क में होने की वजह से इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें मंगलवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल अब तक लगभग 200 से ज्यादा जांच रिपोर्ट बीते 3 दिनों से बीएचयू की लैब बंद होने की वजह से रुकी हुई थी. इस लैब को एक महिला कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 3 दिनों के लिए से बंद किया गया था. मंगलवार से इस लैब में जांच का काम शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : May 5, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details