वाराणसी:लालपुर-पाण्डेयपुर थाने की पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट की एक मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की है. जिले में 23 जनवरी की रात ऐढ़े रिंग रोड पर राहगीर से बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
मुखबिर की सूचना के बाद की गिरफ्तारी
सीओ अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 23 जनवरी की रात ऐढ़े गांव रिंग रोड पर 6 शातिरों ने एक राहगीर से बाइक, तीन मोबाइल और 900 रुपये लूट लिए थे. इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था. थाने की टीम को इन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था. शुक्रवार को थाना लालपुर-पांडेयपुर की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 3 लड़के लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ रिंग रोड की तरफ जाने वाले हैं.