उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: DRDO साइंटिस्ट सहित 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 318 - corona virus update in varanasi

यूपी के वाराणसी जिले में शनिवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. चार में एक साइंटिस्ट भी शामिल हैं.

etv bharat
कोरोना

By

Published : Jun 20, 2020, 9:23 PM IST

वाराणसीः देश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वाराणसी में भी लगातार पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं. शनिवार को भी जिले में 4 पॉज़िटिव केस सामने आए जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज दो 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा कल देर रात प्राप्त 7 परिणाम में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. कल रात पॉजिटिव आए 2 मरीजों में से 55 वर्षीय मरीज का संबंध गोविंदपुर थाना रोहनियां से है. यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में आरएमओ के पद पर कार्यरत था और पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज का इलाज किया था.

वहीं 24 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध ग्राम विदुर थाना चोलापुर से है. यह मरीज राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था. और 14 जनवरी 2020 को राजस्थान में एक्सीडेंट होने पर वहां के पीजीआई रोहतक में भर्ती था. 2 फरवरी 2020 को वाराणसी आया था. परेशानी बढ़ने पर 16 जून, 2020 को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती हुआ और 20 जून को सेप्टीसेमिक शॉक के कारण इस मरीज की मृत्यु हो गई. इस प्रकार जनपद में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

साइंटिस्ट हुआ कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने बताया कि आज पॉजिटिव आये 2 मरीजों में से 38 वर्षीय पहले मरीज का संबंध अशोकपुरम कॉलोनी थाना शिवपुर से है. यह मरीज डीआरडीओ नई दिल्ली में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं और 17 जून को कार द्वारा वाराणसी आए थे. वाराणसी आने के पूर्व 17 जून 2020 को नई दिल्ली में ही अपना सैंपल देकर आए थे. वाराणसी आने के बाद परिणाम पॉजिटिव आया है. 38 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध चंद्रिका नगर कॉलोनी थाना सिगरा से है. यह मरीज पेशे से पुणे में कागज व्यापारी है और फ्लाइट से वाराणसी आए थे.

एक्टिव मरीजों की संख्या 80
इसके साथ ही ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती 5 तथा बीएचयू में भर्ती 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 318 हो गई है. 226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 80 है.

10 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में
बता दें कि जनपद में 2 नए हॉटस्पॉट अशोकपुरम कॉलोनी थाना शिवपुर और चंद्रिका नगर कॉलोनी थाना सिगरा बनेगा. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 166 हो गई है. वहीं आज 10 हॉटस्पॉट दनियालपुर थाना जैतपुरा, चौमुहानी थाना जैतपुरा, गढ़वासी टोला थाना चौक, हनुमान फाटक थाना आदमपुर, बेलवरिया थाना शिवपुर, इमलाक थाना कैंट, गौरा थाना चौबेपुर, करधना थाना मिर्जामुराद, इंद्रपुर थाना थाना शिवपुर तथा भरत पुरम कॉलोनी थाना मंडुआडीह ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 70 है, जिसमें से 20 ऑरेंज जोन में एवं 50 रेड जोन में है.

आज 226 सैंपल हुए कलेक्ट
वहीं जिले में शनिवार को कुल 226 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 8885 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 8556 सैंपल के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 329 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details