वाराणसी : जिले में सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे के बाद एक इंजन से अटैच एक्स्ट्रा बोगियां जो रेलवे यार्ड में इमरजेंसी के लिए रखी जाती हैं. उन्हें प्लेटफार्म से याद की तरफ ले जाया जा रहा था. जिसमें ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना शंटिंग के दौरान हुई, जब ट्रेन मंडुआडीह से यार्ड में जा रही थी. जिसमें इंजन के साथ छह बोगियां लगी हुईं थीं.
वाराणसी: शंटिंग के दौरान बेपटरी हुई बोगी, जवाब देने से भाग रहे जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया. सुबह करीब आठ बजे मंडुवाडीह के पास शंटिंग के दौरान एक बोगी डिरेल हो गई. कुल छह बोगियों को लेकर शंटिंग हो रही थी. फिलहाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
शंटिंग के दौरान बेपटरी हुई बोगी
डिरेल हुई बोगी -
- धीमी गति से शंटिंग कर रही एक इंजन से अटैक 6 बोगियों में से एक बोगी पटरी हो गई.
- हादसा मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ.
- रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत काम शुरू कर दिया.
- तीन से चार घंटे बाद ही आवागमन शुरू होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -हाथरस: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक की मौत, दोस्तों संग जा रहा था घर