वाराणसी:जनपद में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. दरअसलस, ये मामला चेतगंज थाना क्षेत्र का है, जहां बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के एम्प्लॉई को गिरफ्तार ठगों ने 2 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था. वहीं, इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के हवाले से करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली है.
वहीं, बीते 20 अप्रैल को बेंगलुरु की रेशम कंपनी के एम्प्लॉई ने चेतगंज थाने में 2 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. ठगी के मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के निर्देश पर चारों जालसाजों को दबोच लिया गया. पकड़े गए चारों अपराधियों की डोजियर प्रदेश के सभी फील्ड ऑफिसर्स को भेजी गई है. डोजियर प्रदेशों के डीजीपी को भी भेजी जाएगी.