उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में अब तक का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 38 संक्रमित मरीज, 1 की मौत - coronavirus

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 723 हो पहुंच गई है. वहीं कोरोना से एक मरीज की मौत का भी मामला सामने आया है.

38 corona cases found in varanasi
वाराणसी में कोरोना.

By

Published : Jul 10, 2020, 1:55 AM IST

वाराणसी: जिले में बुधवार को सायं से गुरुवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 16 रिपोर्ट में से 07 तथा सायं तक प्राप्त 283 रिपोर्ट में से 31 सहित कुल प्राप्त 299 रिपोर्ट में अब तक एक दिन में सर्वाधिक गुरुवार को 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. मृतक लंका थानाक्षेत्र के डाफी स्थित अशोक पुरम कॉलोनी का रहने वाला था. जो सात जुलाई को hyponatremia और हार्ट अटैक की समस्या से सर सुन्दर लाल अस्पताल में भर्ती था.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पहला 39 वर्षीय प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी सुआरी दानगंज थाना चोलापुर, दूसरी 34 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सुआरी दानगंज थाना चोलापुर, तीसरा 36 वर्षीय ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुआरी दानगंज थाना चोलापुर, चौथा 73 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मी सूट टोला चौखंबा थाना कोतवाली, पांचवा 23 वर्षीय ऑफिस में कार्य करने वाला हीरामनपुर थाना सारनाथ, छठा 22 वर्षीय छात्र मानसरोवर पांडे हवेली थाना भेलूपुर, सातवा 20 वर्षीय वाहन चालक इंद्रपुर थाना शिवपुर, आठवीं 29 वर्षीय महिला आशीर्वाद हॉस्पिटल वाराणसी, नवां 38 वर्षीय लेडीज गारमेंट का दुकानदार गणेश महल जंगमबाड़ी थाना दशाश्वमेध, दशवां 24 वर्षीय केंट रोडवेज का हेल्पर खोजामा बाजार थाना भेलूपुर, ग्यारहवा 45 वर्षीय केंट रोडवेज का स्वीपर झोपड़पट्टी खरबूजा शहीद नदेसर थाना कैंट, 12वां 29 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाला नारायणपुर डॉफी थाना लंका, तेराहवा 29 वर्षीय अमृत फार्मेसी बीएचयू का फार्मासिस्ट शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा, 14वीं 56 वर्षीय हाउसवाइफ महिला छतरी मानपुर कछवा थाना मिर्जामुराद, 15वीं 62 वर्षीय हाउसवाइफ महिला जवाहर नगर एक्सटेंशन गुरुधाम चौराहा थाना भेलूपुर, 16वां 65 वर्षीय वस्त्र व्यवसायी जवाहर नगर एक्सटेंशन गुरुधाम चौराहा थाना भेलूपुर, 17वां 29 वर्षीय प्राइवेट नौकरी करने वाला पुरुष शिवपुरी कॉलोनी सुसुवाही हैदराबाद गेट थाना लंका, 18वां 62 वर्षीय दुकानदार चौक थाना चौक, 19वीं 26 वर्षीय हाउसवाइफ महिला गोला दीनानाथ कबीर चौरा थाना कोतवाली, 20वां 44 वर्षीय पुरुष सदलपुर बच्छाव थाना रोहनिया, 21वां 20 वर्षीय छात्र आश्रय डिपार्टमेंट कृष्णा नगर कॉलोनी महमूरगंज थाना सिगरा, 22वीं 66 वर्षीय हाउसवाइफ महिला रथयात्रा रोड अमलतास अपार्टमेंट थाना सिगरा, 23वीं 32 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बड़ी पियरी कबीरचौरा थाना कोतवाली, 24वां 51 वर्षीय एलआईसी एडवाइजर बालाजी एक्सटेंशन थाना लंका, 25वीं 46 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बालाजी एक्सटेंशन थाना लंका, 26वीं 32 वर्षीय ब्यूटीशियन का कार्य करने वाली केवल्या धाम कॉलोनी पेट्रोल पंप के पीछे थाना भेलूपुर, 27वां 35 वर्षीय बीएचयू कोविड वार्ड में कार्यरत अलाउद्दीनपुर मंगलपुर थाना लोहता, 28वां 24 वर्षीय अध्यापक डुमराव बाग कॉलोनी अस्सी थाना भेलूपुर, 29वां 80 वर्षीय राम कॉलोनी डॉफी थाना लंका, 30वीं 31 वर्षीय बीएचयू की छात्रा इंटरनेशनल हॉस्पिटल बीएचयू थाना लंका, 31वां 31 वर्षीय बीएचयू का जूनियर रेजिडेंट इंटरनेशनल हॉस्टल बीएचयू थाना लंका, 32वां 26 वर्षीय छात्र तेलियाना चेतगंज थाना चेतगंज, 33वां 30 वर्षीय बीएचयू हॉस्पिटल का कर्मचारी बाईपास चौराहा नारायणपुर डाफी थाना लंका, 34वीं 65 वर्षीय महिला भार्गव हॉस्पिटल मच्छोदरी मिश्रा गैस थाना चौक, 35वां 28 वर्षीय सेल्समैन मच्छरहट्टा रामनगर थाना रामनगर, 36वां 24 वर्षीय पुरुष रामनगर थाना रामनगर, 37वां 40 वर्षीय पुरुष औरंगाबाद तथा 38वां 35 वर्षीय पुरुष बाबा भोलेनाथ कॉलोनी लोहता थाना लोहता हैं. 10वां, 11वां, 12वां, 17वां, 20वां, 28वां, 33वां तथा 35वां सहित 08 मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं.अन्य मरीजों के संबंध में कोई कांट्रैक्ट रेसिंग हिस्ट्री नहीं पायी गयी है. जबकि इलाज करा रहे 25 कोरोना मरीजों का सिंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गुरुवार को हिरामनपुर, मानसरोवर पांडे हवेली, इंद्रपुर शिवपुर, आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास, गणेश महल जंगमबाड़ी, खोजवा बाजार, झोपड़पट्टी खरबूजा शहीद नदेसर, डॉफी नारायणपुर, लेन-1 शिवपुरवा महमूरगंज, छतरी मानापुर कछवा, 55 जवाहर नगर एक्सटेंशन गुरुधाम क्रॉसिंग, हैदराबाद गेट लंका, सदलपुर बछाव, कृष्णा नगर कॉलोनी महमूरगंज, रथयात्रा रोड अमलतास अपार्टमेंट, बाजा जी एक्सटेंशन लंका, केवल धाम कॉलोनी पेट्रोल पंप के पीछे, अलाउद्दीनपुर मंगलपुर, डुमराव बाग कॉलोनी अस्सी, अशोकपुरम कॉलोनी डॉफी लंका, तेलियाना चेतगंज, बायपास क्रॉसिंग नारायणपुर, भार्गव हॉस्पिटल मच्छोदरी मिश्रा गैस के पास, मच्छरहट्टा रामनगर, औरंगाबाद तथा बाबा भोलेनाथ कॉलोनी थाना लोहता सहित कुल 26 नए हॉटस्पॉट बने. अब तक कुल 356 हॉटस्पॉट में से 179 रेड जोन में है. जबकि 40 ऑरेंज जोन तथा 137 ग्रीन जोन में है. 219 एक्टिव हॉटस्पॉट है.

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 723 हो गया है.जबकि 422 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं.वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 276 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details