वाराणसी: शहर में एडवांस सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी. शहर के 720 स्थानों पर लगभग तीन हजार एडवांस कैमरे लगाए जाएंगे. जहां सीसीटीवी कैमरे से केवल सामान्य निरीक्षण किया जा सकता है, वहीं, इन एडवांस सर्विलांस कैमरे में अतिरिक्त सुविधाएं लैस की गई हैं. इनके अतिरिक्त क्षमता फेस रिकग्निशन, वाहनों की प्लेट नंबर रिकग्निशन, वीडियो एनालिसिस, पुलिस नियंत्रण, अपराध नियंत्रण सहित भीड़ नियंत्रण जैसे कार्यों में यह मददगार साबित होंगी.
128 करोड़ की लागत से हो रहा है एडवांस सिटी सर्विलांस का काम
वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए 128 करोड़ की लागत से एडवांस सिटी सर्विलांस से काम किया जा रहा है. यह कार्य 8 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. जिसके तहत सर्विलांस कैमरों से प्राप्त चलचित्रों का विश्लेषण एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया जा सकेगा.