उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के 720 स्थानों पर लगेंगे तीन हजार एडवांस कैमरे

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एडवांस सिटी सर्विलांस सिस्टम से शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन द्वारा अब पैनी नजर रखी जाएगी. इसके तहत प्रशासन द्वारा शहर के 720 स्थानों पर 3000 एडवांस कैमरे लगाए जाएंगे.

वाराणसी के 720 स्थानों पर लगेंगे तीन हजार एडवांस कैमरे
वाराणसी के 720 स्थानों पर लगेंगे तीन हजार एडवांस कैमरे

By

Published : Nov 25, 2020, 10:26 PM IST

वाराणसी: शहर में एडवांस सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी. शहर के 720 स्थानों पर लगभग तीन हजार एडवांस कैमरे लगाए जाएंगे. जहां सीसीटीवी कैमरे से केवल सामान्य निरीक्षण किया जा सकता है, वहीं, इन एडवांस सर्विलांस कैमरे में अतिरिक्त सुविधाएं लैस की गई हैं. इनके अतिरिक्त क्षमता फेस रिकग्निशन, वाहनों की प्लेट नंबर रिकग्निशन, वीडियो एनालिसिस, पुलिस नियंत्रण, अपराध नियंत्रण सहित भीड़ नियंत्रण जैसे कार्यों में यह मददगार साबित होंगी.

128 करोड़ की लागत से हो रहा है एडवांस सिटी सर्विलांस का काम
वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए 128 करोड़ की लागत से एडवांस सिटी सर्विलांस से काम किया जा रहा है. यह कार्य 8 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. जिसके तहत सर्विलांस कैमरों से प्राप्त चलचित्रों का विश्लेषण एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया जा सकेगा.

जिला प्रशासन रखेगा पैनी नजर
शहर के चप्पे-चप्पे पर इन सर्विलांस कैमरा की मदद से वाराणसी जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी. इन सर्विलांस कैमरों के माध्यम से वाराणसी की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी.

स्मार्ट सिटी के सीईओ वाराणसी नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया है कि धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण काशी में हर समय यात्री और पर्यटकों का तांता लगा रहता है. बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी शहर भ्रमण के लिए आते हैं. जिला प्रशासन को नगर के सार्वजनिक सुरक्षा, पुलिस नियंत्रण सहित जन सामान्य की गतिविधियों का विश्लेषण आदि कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details