उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कश्मीर की जेल में बंद 30 बंदियों को सेंट्रल जेल वाराणसी किया गया शिफ्ट - 30 prisoners shifted to central jail varanasi

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. केंद्र सरकार ने कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर की जेलों में बंद 30 बंदियों को वाराणसी की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया है.

30 बंदियों को सेंट्रल जेल वाराणसी में किया गया शिफ्ट.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:58 AM IST

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. इस फैसले के बाद से केंद्र सरकार कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखना चाहती है. इसके मद्देनजर कश्मीर की जेलों में बंद अलगाववादी और आतंकवादी बंदियों को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.

कश्मीर से 30 बंदियों को सेंट्रल जेल वाराणसी शिफ्ट किया गया.
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार सख्त
जम्मू-कश्मीर की सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त बंदियों की मौजूदगी है, क्योंकि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार काफी कड़ा रुख अपना रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए सरकार के निर्देश पर कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से कश्मीर की जेलों में बंद बंदियों को यूपी की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.

30 बंदियों को लाया गया वाराणसी
सोमवार की शाम वायु सेना के स्पेशल विमान से कश्मीर की जेल में बंद 30 बंदियों को वाराणसी लेकर आया गया. भारी सुरक्षा के बीच लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इनको वज्र वाहन और बंदी वाहन में लेकर सेंट्रल जेल पहुंचाया गया. जहां सुरक्षा के बीच इन्हें जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में सेंट्रल जेल के अंदर दाखिल करवाने की कार्रवाई देर रात तक पूरी की गई.

नेशनल सिक्योरिटी के चलते नहीं दी कोई जानकारी
सेंट्रल जेल से बाहर निकले अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो जिलाधिकारी और एसएसपी में इसे नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला बताकर किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया. वहीं जेल सूत्रों का कहना है कि इन सभी कश्मीरी बंदियों को सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. यह सब कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर अपनाया जा रहा है. पकड़े गए लोगों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले से वाराणसी जेल में पाकिस्तानी कैदी के अलावा कुछ नक्सली हाई सिक्योरिटी बैरक में थे, लेकिन कश्मीरी बंदियों को यहां लाए जाने की सूचना पर इन सभी को प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया और अब हाई सिक्योरिटी बैरक में इन कश्मीरी बंदियों को रखा गया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद के संदेश में आर्टिकल 370 का जिक्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details