उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या 220 - वाराणसी कोरोना अपडेट

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 4, 2020, 12:26 AM IST

वाराणसी: जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में शुक्रवार को 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुबह 11 बजे तक 24 लोगों में संक्रमण का पता चलने के बाद शाम में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 576 हो गई है.

जिले में मरीजों की संख्या
बता दें कि वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 576 है, जबकि 335 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 220 है, जबकि 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

18 मरीज डिस्चार्ज
इसके साथ ही पूर्व से भर्ती एवं इलाज करा रहे कोरोना के 18 मरीजों का सैंपल नेगेटिव आने पर उन्हें उनके घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया.

बनाए गए 11 नए हॉटस्पॉट
जिले में अब तक कुल 271 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिसमें से 116 हॉटस्पॉट रेड जोन में, 25 ऑरेंज जोन में तथा 130 ग्रीन जोन में हैं. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 141 हैं. लल्लापुरा हॉटस्पॉट ग्रीन जोन से रेड जोन में आया, जबकि रेड जोन से ऑरेन्ज जोन में 5 हॉटस्पॉट आया है. शुक्रवार को जिले में लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, रानीपुर थाना भेलूपुर, जगन्नाथ मंदिर के पास थाना अस्सी, मालवीय नगर सुसुवाही थाना लंका, इंदिरा नगर कॉलोनी छित्तूपुर थाना सिगरा, परमहंस नगर कॉलोनी कंदवा पोखरा के पास थाना मंडुआडीह, बुनकर मार्केट दोषीपूरा थाना जैतपुरा, मील न्यू कॉलोनी आशापुर थाना सारनाथ, शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, नई सड़क थाना चौक, दानूपुर डीह बाबा मंदिर के पास थाना शिवपुर सहित कुल नए 11 हॉटस्पॉट बनाए गए.

जिले में पाए गए नए मरीजों की लिस्ट
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सायं 5 बजे से शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में शुक्रवार को पूर्वाहन तक 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. डीएम ने मरीजों की पूरी जानकारी दी.

इसमें पहला 24 वर्षीय पुरुष गंगा नगर कॉलोनी, दूसरा 60 वर्षीय पुरुष बुनकर मार्केट दोषीपूरा थाना जैतपुरा, तीसरा 26 वर्षीय पुरुष मील न्यू कॉलोनी आशापुर थाना सारनाथ, चौथी 65 वर्षीय महिला संजय नगर कॉलोनी थाना कैंट, पांचवी 54 वर्षीय महिला शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, छठी 60 वर्षीय महिला नई सड़क थाना चौक, सातवीं 19 वर्षीय महिला जैन मंदिर नरिया के पास थाना लंका, आठवीं 90 वर्षीय महिला जैन मंदिर नरिया के पास थाना लंका, नवीं 25 वर्षीय महिला महिला जैन मंदिर नरिया के पास थाना लंका, दसवीं 30 वर्षीय महिला रामापुरा थाना लक्सा, ग्यारहवा 28 वर्षीय पुरुष रामापुरा थाना लक्सा, 12वां 24 वर्षीय महिला रामापुरा थाना लक्सा, 13वां 22 वर्षीय पुरुष रामापुरा थाना लक्सा, 14वां 24 वर्षीय पुरुष लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, 15वां 72 वर्षीय पुरुष रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर, 16वीं 30 वर्षीय महिला जगन्नाथ मंदिर के पास अस्सी थाना भेलूपुर, 17वां 25 वर्षीय पुरुष नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, 18वां 38 वर्षीय मालवीय नगर नासिरपुर रोड सुसुवाही थाना लंका, 19वां 27 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर कॉलोनी छित्तूपुरा थाना सिगरा, 20वां 24 वर्षीय पुरुष बड़ी पियरी थाना चौक, 21वां 52 वर्षीय पुरुष परमहंस नगर कॉलोनी कंदवा पोखरा के पास थाना मंडुआडीह, 22वां 40 वर्षीय पुरुष पंचायतीकुण कज्जाकपुरा थाना आदमपुर, 23वां 49 वर्षीय पुरुष कोतवाली थाना कोतवाली तथा 24वां 28 वर्षीय पुरुष लल्लापुरा थाना सिगरा का निवासी है.

जिलाधिकारी ने कहा
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लक्सा थाना क्षेत्र की सातवीं से तेरहवीं तक के सातों मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं, जबकि शेष संक्रमित मरीजों की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details