वाराणसीःश्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार को 3 संदिग्ध पकड़े गए है. परिसर में मौजूद CRPF के जवानों ने शक के आधार पर गेट नंबर 4 से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तीनों युवक झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले हैं. काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 से रविवार की शाम आरती के समय 3 संदिग्ध परिसर में घुस गए. इसमें दो युवक दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिली. चौक थाने में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की.
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगाद्वार से आगे वाले एरिया में तीन युवक घूम रहे थे. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों और इंटेलिजेंस टीम ने शक होने के आधार पर उनसे पूछताछ की. पूछताछ में दो युवकों ने खुद को अन्य समुदाय का बताया जबकि एक हिंदू था.