वाराणसी: धर्म नगरी में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई लिस्ट में वाराणसी पहले से ही रेड जोन में हैं और यहां मामलों में कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को 3 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले लखनऊ की केजीएमयू टेस्ट लैब में भेजे गए सैंपल की जांच के बाद सामने आए हैं.
वाराणसी में मिले 3 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज. जिले के बीएचयू की टेस्टिंग लैब में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के मिलने के बाद यहां टेस्टिंग फिलहाल 3 दिन के लिए बंद है. जिसके बाद लखनऊ से टेस्ट रिपोर्ट आ रही है. 45 सैम्पल जांच को लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 44 टेस्ट रिपोर्ट में से 39 की रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि 3 नई और 2 रिपीट रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली हैं. जिसके बाद वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में केजीएमयू लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. केजीएमयू लखनऊ में कुल 45 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 44 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इन 44 रिपोर्ट के अनुसार 5 पॉजीटिव केस और 39 नेगेटिव केस पाए गए हैं. 5 में से 2 रिपीट सैंपलिंग के और 3 नए केस हैं.
केजीएमयू लखनऊ के द्वारा 5 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट भेजी गई है. परंतु 2 केस पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी रिपीट सेंपलिंग ली गई थी. रिपीट सेंपलिंग में आज वे दोबारा पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए कुछ दिन के बाद उनकी पुनः रिपीट सेंपलिंग कराई जाएगी. ये दोनों लोग जमात के व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग से सामने आए थे. 3 नए पॉजिटिव केस में एक का संबंध तबलीगी जमात के व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट से संपर्क के कारण हुआ था. यह मदनपुरा के 75 वर्षीय व्यक्ति हैं, जो जमात के व्यक्ति के संपर्क में आए हुए अन्य साथी नमाजी व्यक्ति के संपर्क में आए थे. कुल जमात से संबंधित पॉजिटिव केस अब बढ़कर 18 हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सुजाबाद क्षेत्र रेड जोन घोषित, किया गया सील
महिला साइंटिस्ट के पिता और बच्चा भी संक्रमित
दो अन्य नए पॉजिटिव केस बीएचयू की महिला साइंटिस्ट के घर के लोग हैं. इनमें से एक उनका 1 वर्षीय पुत्र तथा दूसरे उनके 66 वर्षीय पिता हैं. ये दोनों भी पूर्व से चिन्हित हॉटस्पॉट से ही संबंधित है. अतः इनके लिए भी कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया जाएगा. आज इनको महिला साइंटिस्ट के साथ ही बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
वाराणसी के जिलाधिकारी के मुताबिक प्राप्त 44 रिपोर्ट में ही 15 ऐसे लोगों की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है. जिनकी रिपीट सैंपलिंग की गई की गई थी. इसमें 2 पॉजिटिव व 13 नेगेटिव रिजल्ट प्राप्त हुए हैं. जो 13 नेगेटिव रिजल्ट प्राप्त हुए हैं. उनमें से 4 ऐसे लोग हैं जिनका सेकंड सैंपल भी नेगेटिव पाया गया है. इन चार लोगों को आज अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा. इन चार में पांडे हवेली का एक 19 वर्षीय लड़का तथा 3 जमात के हुए लोग शामिल हैं जो पूर्व में कोरोना नेगेटिव से कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इन चारों का संबंध मदनपुरा के हॉटस्पॉट से है. इन 3 जमात के लोगो को फिलहाल शिवपुर में ही अलग मेडिकल क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इस प्रकार वाराणसी में पूर्व के 61 पॉजिटिव केस शामिल करते हुए कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. एक की मृत्यु हुई है, जबकि 9 लोगों को शनिवार तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. आज 4 और डिस्चार्ज हो जाएंगे. इस प्रकार कुल 50 एक्टिव कोरोना केस बचेंगे.