वाराणसीःखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तहत काशी अबयोगासन एथलीटों के योग कौशल का गवाह बनेने जा रहा है. खेलो इंडिया की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खेल विभाग ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 2 खेलों का आयोजन किया है. इसमें तीन दिवसीय रेसलिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. वहीं, अब 1 जून से तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है. बता दें कि यह प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी.
योगासन आयोजन समिति के पदाधिकारी रचित कौशिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय योगासन का गवाह बनेगा. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे दुनिया में योग को पहुंचाया है. अब उनके संसदीय क्षेत्र में योगासन प्रतियोगिता का आगाज हुआ है. योगासन प्रतियोगिता के समापन के दिन ही खेलो इंडिया का समापन भी होगा. 3 जून को इस समापन समारोह में वर्चुअली माध्यम से खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.