वाराणसी:जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. ताजा आंकड़े की बात करें तो रविवार को जनपद में कुल 294 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वही दो मरीजों की मौत भी हो गई है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में आज कई पत्रकार संग कुल 294 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4555 हो गई है, जबकि 2755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 1719 है. साथ ही आज होम आइसोलेशन में रह रहे 139 मरीज और अस्पताल में इलाज करा रहे 47 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 1095 है, जबकि 404 ग्रीन जोन में तब्दील हो गए हैं. वहीं आज जिले में कुल 28 नए रेड जोन बनाए गए, जबकि 13 रेड जोन ग्रीन जोन में तब्दील कर दिए गए हैं. उसके साथ ही साथ दो ग्रीन जोन पुनः रेड जोन में तब्दील हो गए. वर्तमान में कुल रेड जोन की संख्या 691 है.