वाराणसीःजिले में 8 फरवरी से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के मद्देनजर शुक्रवार को मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में मेले के बारे में जानकारी दी गई.
विशाल रोजगार मेले का आयोजन
विशाल रोजगार मेले में 80 कंपनियां शामिल होंगी. इसमें नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां भी रहेंगी. रोजगार मेले में शामिल होने वाले लगभग ढाई हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा. बेरोजगार अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के रोजगार मेले में भाग लेंगे. यह सारे साक्षात्कार मेरठ में होंगे.